सोमवार की रात को अंडा से इतवारी बाजार मोड़ पर एक ट्रक और बाइक की सामने से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। अंडा पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी की है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सिरसिदा गुंडरदेही जिला बालोद निवासी केवल पटेल (23) और परमानंद ठाकुर (25) सोमवार की रात को अपनी बाइक से अपने घर लौट रहे थे। ग्राम अंडा रिसामा रोड पर इतवारी बाजार मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी-07 बीएल 7931 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में केवल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परमानंद ठाकुर की अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हुई। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर ली है। आरोपित की तलाश की जा रही है।