बांध में पलटी नाव एक की डूबकर हुई मौत।

लोरमी के पास स्थिति खुड़िया बांध में नाव पलटने से मछली की चौकीदारी कर रहे एक युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लेकर शव को पीएम के बाद स्वजन को सौंप दी है।

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुड़िया बांध में एक नाव में दो युवक मछली ठेकेदार के लिए चौकीदारी कर रहे थे। देर रात को मछली रखवाली के लिए रात में नाव पर दोनों युवक निकले हुए थे।.रात में नाव पलट गई इसमें एक युवक की मौत हो गई।

Back to top button
close