बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की है। आज बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज जारी होने वाली तिमाही नतीजों से बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी। आज सेंसेक्स 174 और निफ्टी 37 अंक चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज सीमित दायरे में खुला है।
सेंसेक्स 174.54 अंक या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 73,912.99 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 37.00 अंक या 0.17 फीसदी चढ़कर 22,405.00 अंक पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 88.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,044.54 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
सीमित दायरे में रुपया
आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.29 पर खुली, जो पिछले बंद से 2 पैसे की बढ़त दर्ज करती है। शुरुआती कारोबार में रुपया ने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.32 का निचला स्तर भी देखा। मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.31 पर बंद हुआ।
Add Comment