छत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

जीएसटी के अभियान से व्यापारियों में हड़कंप… ऑनलाइन रिटर्न में गड़बड़ी, 250 से ज्यादा कारोबारी निशाने पर, छापामारी की जा रही…

फर्जी रजिस्ट्रेशन से टैक्स चोरी और शैल कंपनियों से फर्जी बिल जारी करने वाले व्यापारियों पर छापेमारी शुरू हो गई है। सेंट्रल और स्टेट जीएसटी के अफसर ऐसे कारोबारियों के ऑफिस, गोदाम और उद्योगों में छापा मार रहे हैं। फिलहाल इन सभी जगहों से दस्तावेजों को जब्त किया जा रहा है।

अफसरों का कहना है कि जांच के बाद पेनाल्टी वसूल करने के साथ ही मामले दर्ज किए जाएंगे। जीएसटी अफसरों ने ऐसे 250 से ज्यादा कारोबारियों की पहचान कर ली है। इनके ऑनलाइन रिटर्न में भारी गड़बड़ी मिली है। इसी सूची के आधार पर ही रायपुर समेत कई जिलों में छापामार अभियान चलाया जा रहा है।

फर्जी कंपनियों, फर्मों और कारोबारियों को पकड़ने के लिए देशभर में पहली बार एक साथ विशेष जांच अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 16 मई से 15 जुलाई तक जारी रहेगा। इसमें केंद्रीय व स्टेट जीएसटी टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। अभियान में पकड़े गए टैक्स चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करेंगे।

विरोध शुरू, सीए एसोसिएशन ने भी की शिकायत
जीएसटी विभाग के इस अभियान का कई जगहों पर विरोध भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इंकम टैक्स और सीए एसोसिएशन ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अभियान के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। रिटर्न की छोटी-छोटी खामियों को लेकर पूरे दस्तावेज ही जब्त किए जा रहे हैं। इस मामले में स्टेट और सेंट्रल विभाग के आयुक्त से मुलाकात भी की गई है। हालांकि अफसरों ने यह साफ कर दिया है कि यह अभियान अपने तय तारीख तक जारी रहेगा।

120 करोड़ की चोरी पहले ही पकड़ चुके
जीएसटी अफसरों ने फर्जी रजिस्ट्रेशन कर इनपुट क्रेडिट टैक्स का फायदा लेने वाले कारोबारियों पर पिछले साल भी जबर्दस्त कार्रवाई की थी। पिछले आठ महीने में इस तरह का फायदा लेने वाली 100 से ज्यादा फर्मों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है। इन मामलों में 120 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी भी पकड़ी गई है। सेंट्रल एक्साइज एंड जीएसटी के प्रधान आयुक्त अतुल गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो व्यापारी साफ कारोबार कर रहे हैं।

चैंबर ऑफ कामर्स ने कहा- घबराएं नहीं
जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ चैंबर ने कारोबारियों से कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। यह रुटीन जांच है। इसके असर कारोबार पर नहीं होगा। व्यापारी अपने सभी दस्तावेज साथ रखें। कई जगहों पर कुछ असामाजिक लोग भय का माहौल तय कर रहे हैं। इसलिए किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। इस संबंध में जीएसटी आयुक्त अतुल गुप्ता से भी मुलाकात हो गई है। इस जांच में वही लोग प्रभावित होंगे जिन्होंने फर्जीवाड़ा किया है। सभी व्यापारी सहयोग करें।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471