Breaking Newsअन्यछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 5 जुलाई को पेश होगी चार्जशीट, पहली बार 29 से अधिक अधिकारी आरोपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपये के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने पहली बार 29 से अधिक आबकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया है। इन अधिकारियों पर सिंडिकेट के साथ मिलकर करोड़ों की अवैध शराब बिक्री और कमीशन वसूली का आरोप है।

EOW की जांच में सामने आया कि इन अधिकारियों को हर शराब की पेटी पर ₹150 का कमीशन मिलता था, जिसे जमीन, मकान और व्यवसाय में लगाया गया। जांच पूरी होने के बाद 5 जुलाई को विशेष अदालत (ACB-EOW) में पांचवीं चार्जशीट पेश की जाएगी। आरोपियों को कोर्ट में सुबह 11 बजे उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा गया है। कई अधिकारी नोटिस मिलने के बाद से फरार हैं या मोबाइल बंद कर चुके हैं। जांच में जनार्दन कौरव को सिंडिकेट का मुख्य समन्वयक बताया गया है, जो विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी का करीबी था। वह ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर अवैध शराब की सप्लाई तक सबकुछ संभालता था।

घोटाला 2019 से 2023 तक चला और 60 लाख पेटियों की अवैध बिक्री से 2174.60 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसमें से 319 करोड़ रुपये अधिकारियों द्वारा सप्लायरों से वसूले गए। चार्जशीट में विकास गोस्वामी, नीतू नोतानी, दिनकर वासनिक, रविश तिवारी सहित कई नाम शामिल हैं। 16 अधिकारी वर्तमान में सेवा में हैं, जबकि 12 रिटायर हो चुके हैं। EOW का कहना है कि गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश पर ही होगी, पेश न होने पर वारंट जारी किए जाएंगे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471