छत्तीसगढ़रायपुर

बैज बोले- आरक्षण खत्म करने सरकार निजीकरण कर रही

बस्तर दौरे से लौटने के बाद जिले के राजीव भवन में बैज ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों का आरक्षण समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है।

बैज के मुताबिक, सरकार सीधे तौर पर आरक्षण समाप्त नहीं कर पा रही है। इसलिए निजीकरण को हथियार बना लिया है। इससे निजी क्षेत्र में आरक्षण रोस्टर खत्म हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केवल सरकारी क्षेत्र में ही दलितों को आरक्षण मिल रहा है।

राहुल गांधी ने पहले ही आगाह किया था – बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वे पहले से इस मुद्दे पर आगाह कर रहे थे। लेकिन लोगों ने उनकी बातों को अनदेखा किया। अब वही बातें सच साबित हो रही हैं।

दो व्यक्ति सरकार चला रहे – बैज

छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए बैज ने कहा कि प्रदेश में अभी तक कोई मुख्यमंत्री नहीं है। सारा नियंत्रण केंद्रीय नेतृत्व के पास है। दो व्यक्ति रिमोट से सरकार चला रहे हैं।

मंत्री मुख्यमंत्री की बात नहीं मानते। सभी मंत्री खुद को मुख्यमंत्री समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास पूरी तरह रुक गया है। सड़कों समेत हर क्षेत्र में समस्याएं दिख रही हैं।

Back to top button
close