छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने मोबाईल टीम लगातार कर रही है लोगों की जाँच…

बलरामपुर: जिले में कोरोना की चेन तोड़ने तथा संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक्टिव सर्विलांस के माध्यम से संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 का जाँच किया जा रहा है तथा लक्षण वाले मरीजों से तत्काल जांच कराने की अपील भी की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ मोबाइल यूनिट के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों तक जाँच का दायरा बढ़ाया गया है। मोबाईल वैन सूचना मिलने पर लोगों की जाँच के लिए पहंुचती है तथा संक्रमित होने पर उन्हें होम आइसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर या अस्पताल में भर्ती की व्यवस्था की जाती है।

मोबाइल टीम में दो लैब टेक्नीशियन तथा एक कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग टीम का सदस्य शामिल है जो व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिलने पर संबंिधत क्षेत्र में पहुंचकर प्राथमिक रूप से संपर्क में आए लोगों की जाँच करती है। संबंधित व्यक्तियों को पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश के साथ अन्य जरूरी जानकारियां भी दी जाती है।

मोबाईल टीम में शामिल लैब टेक्नीशियन बड़ा ही चुनौती भरा काम कर रहे हैं, जो पीपीई कीट पहनकर लगातार कोरोना का सैम्पल एकत्र करते हैं। ऐसे ही लैब टेक्नीशियन हैं बलरामपुर के मोबाईल टीम के सदस्य संगीता पैंकरा एवं करामत अली, जो पिछले एक वर्ष से लगातार कोविड-19 जाँच के लिए सैम्पल एकत्र कर रहे हैं।

लैब टेक्नीशियन संगीता पैंकरा ने बताया कि जैसे ही संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में जानकारी मिलती है तो काॅन्ट्रैक्ट टेªसिंग टीम के द्वारा उनके संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाती है। इसी जानकारी के आधार पर हम संक्रमितों की जांच के लिए पहुंचते हैं। संगीता बताती हैं कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जरूरी हो जाता है कि संपर्क में आए लोगों की जांच कर उन्हें तत्काल अलग कर दिया जाए ताकि वे वायरस के संवाहक ना बने और अन्य लोगों को भी संक्रमित ना कर पाए।

जितनी जल्दी जांच की जाएगी, संक्रमण के फैलने की आशंका उतनी कम होगी। संगीता ने कहा कि लोग लक्षण दिखने पर जाँच अवश्य कराएं तथा सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम इस कठिन परिस्थिति में भी लगातार लोगों का इलाज तथा उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रही है। हम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, इसलिए लोगों को घर पर रहकर हमारा सहयोग करना चाहिए।

संगीता बतौर लैब टेक्नीशियन पिछले एक वर्ष से लगातार संक्रमितों का सैम्पल एकत्र करने का चुनौती भरा कार्य कर रही है। संगीता ने एक स्वास्थ्यकर्मी के रूप में अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर जो मिसाल पेश की है, इसका कोई सानी नहीं है। थोड़ी सी असावधानी भी संगीता को संक्रमित कर सकती है, लेकिन संगीता हर रोज दोगुने मनोबल के साथ काम पर लौटती है और उसी उत्साह के साथ अपने काम का अंजाम दे रही है।

इन विपरीत परिस्थितियों में स्वास्थ्यकर्मी धैर्य और संयम का परिचय देते हुए मानवता का सेवा कर रहे हैं। इसलिए आमजनों को संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन कर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उनका सहयोग करना चाहिए।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471