क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने बांधा बैनर… काफी देर तक बाधित रहा रास्ता… लोगों में दहशत का माहौल…

दंतेवाड़ा। नक्सलियों द्वारा बचेली-दंतेवाड़ा मुख्य मार्ग पर गमावड़ा ठोठापारा के समीप सड़क के बीचो-बीच कल रात्रि में बैनर बांधकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया। बैनर के बीच सड़क में बांधने से बंद होने की वजह से दुबे ट्रैवल्स, कांकेर ट्रैवल्स व 04 से 05 ट्रक रास्ते में रूकी रही।

नक्सलियों की इस करतूत से यात्रियों में डर का माहौल देखा गया। भैरमगढ़ एरिया कमिटी के द्वारा लगाये गये नक्सली बैनर में 21 से 27 सितंबर तक नक्सलियों के 16 वीं वर्षगांठ मनाने की बाते लिखी है।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहां कि पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंच चुककर बैनर-पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर बस व ट्रकों की रवानगी कर रही है। भांसी थाना को कोराना की वजह से सील किया गया है। इसलिए लोगों में दहशत पैदा करने के लिए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Back to top button