क्राइमवायरल

लॉकडाउन में मंदा पड़ गया धंधा… मालिक ने काटी सैलरी तो नौकर ने कर दी हत्या…

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में लॉकडाउन और कोरोमा महामारी के चलते सैलरी कम करने से नाराज डेयरी में काम करने वाले एक नौकर ने मालिक की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक नौकर ने हत्या को अंजाम देने के बाद मालिक के शव को कुएं में डाल दिया.

असल में, लॉकडाउन और कोरोना संकट से उपजे हालात के चलते डेयरी का कारोबार ठीक से चल नहीं रहा था. इस पर डेयरी के मालिक ने अपने यहां काम कर रहे तसलीम से कहा कि अब उसे कम सैलरी पर काम करना पड़ेगा. इस लेकर डेयरी मालिक और तसलीम में कहासुनी हो गई. इसी दौरान मालिक ने लड़के को थप्पड़ मार दिया. यह घटना 10-11 अगस्त की रात की है.



पुलिस के मुताबिक उस रात जब सब सो गए तो तसलीम ने डेयरी मालिक ओम प्रकाश पर हमला कर दिया और चाकू से गर्दन काट दी. डेयरी मालिक की मौत होने के बाद तसलीम ने शव पास के एक कुएं में फेंक दिया. जब परिजनों ने ओम प्रकाश के बारे में पूछा तो लड़के ने बताया को वह कहीं गए हुए हैं. लेकिन अगली शाम को पकड़े जाने की डर से मालिक की बाइक और मोबाइल फोन आदि लेकर वह भाग गया.

वह बाहर इधर-उधर घूमता रहा और रविवार को दिल्ली लौटा, यह देखने के लिए कि कहीं उस पर किसी को शक तो नहीं है, लेकिन वह पकड़ा गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मामला दर्ज कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि 12 अगस्त को सूचना मिली कि नजफगढ़ की बीएचडी कॉलीनी में रहने वाले ओम प्रकाश लापता हैं. परिजनों ने बताया कि ओम प्रकाश 10-11 अगस्त की रात से लापता हैं. बताया गया कि 45 साल के ओम प्रकाश अंतिम बार अपने नौकर के साथ दिखे थे. उनके भतीजे की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

पास में एक कुएं से बदबू आने की जानकारी मिली. जांच करने पर ओम प्रकाश शव कुएं से मिला. इससे साफ था कि उनका मर्डर हुआ है. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने हत्याकांड के सुराग को तलाश का काम शुरू किया. इस दौरान पता चला कि ओम प्रकाश का एकमात्र नौकर 21 साल का तसलीम भी बिना कोई वजह बताए अगले दिन से मोटरसाइकिल लेकर गायब है. ओम प्रकाश का मोबाइल फोन भी गायब था.



पुलिस टीम लगातार सुराग का पता लगाने में जुटी थी. जांच दल ने उत्तर प्रदेश में शामली और पानीपत सहित हरियाणा के तमाम इलाकों में छापेमारी की. लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस को अब फरार नौकर पर संदेह होने लगा. पुलिस ने मुखबिरों को तैनात किया. पुलिस की मेहनत रंग लाई और 23 अगस्त को सूचना मिली की तसलीम इलाके में देखा गया है लेकिन वह डेयरी नहीं लौटा. पुलिस ने जाल फैलाया और तसलीम को पकड़ने में कामयाब रही. पूछताछ के दौरान, तसलीम ने स्वीकार किया कि उसने सैलरी के मुद्दे पर कहासुनी के बाद ओम प्रकाश की हत्या कर दी थी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471