खेलकूद
GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया…..

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच इस सीजन का 45वां मुकाबला खेला गया। इस सीजन अभी तक गुजरात और आरसीबी दोनों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। टीम ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। विल जैक्स ने 100 रनों और विराट कोहली ने 70 रनों की पारियां खेली।