Breaking Newsखेलकूदछत्तीसगढ़रायपुर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की टिकट के दाम हुए कम….

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत और ऑसरेलिया के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है। लेकिन टिकट के दाम सुनकर ही क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में जाकर मैच देखने के बजाए टीवी पर लुत्फ उठाने की सोच रहे हैं। लेकिन इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने टिकट के दाम में कटौती है।
मिली जानकारी के अनुसार CSCS 3500 रुपए वाले टिकट के दाम को 2000 रुपए कर दिया है। हालांकि CSCS इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी खुशी होगी, लेकिन ये जानकर नाराजगी होगी कि 2000 रुपए दाम किए जाने के बाद भी टिकट नहीं मिल रहे हैं। अब देखना होगा कि दाम कम करने के बाद टिकट वितरण को CSCS कैसे मैनेज करती है।