स्टूडेंट के खाते में 50 करोड़ का ट्रांजेक्शन : मुनाफे की लालच में खुलवाया था अकाउंट... » द खबरीलाल                  
Breaking News क्राइम छत्तीसगढ़ बिलासपुर

स्टूडेंट के खाते में 50 करोड़ का ट्रांजेक्शन : मुनाफे की लालच में खुलवाया था अकाउंट…

बिलासपुर. ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का झांसा देकर सटोरियों ने दो छात्रों से बैंक में खाता खुलवाया. साल भर के भीतर उस खाते से 50 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया. जब इनकम टैक्स की नोटिस आया तो छात्र के होश उड़ गए. घबराए छात्रों ने तत्काल तारबाहर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस अब सट्टेबाजों और ICIC बैंक के एक कर्मचारी की तलाश में जुट गई है.

दरसअल, विद्यानगर के अभय सिंह राठौर बी कॉम फाइनल ईयर का छात्र है. उसका परिचय एक साल पहले सार्थक बैसवाड़े और गौरव चौधरी से हुआ था. उन्होंने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने के लिए एक बैंक खाता खोलने का झांसा दिया. गौरव के कहने पर अभय सिंह अपने दोस्त क्षितिज भारद्वाज के साथ ICICI बैंक गया. वहां पर उन्होंने बताया कि उनके नाम पर एक कंपनी बनाई गई है. जिसके जरिये ट्रेडिंग करनी है. ICICI के कर्मचारी जय दुबे ने उन दोनों के नाम से फर्जी कंपनी का खाता खोल दिया. इस खाते को गौरव चौधरी ऑपरेट करता रहा. जिसमें जमा होने वाली रकम की अभय को कोई जानकारी नहीं थी.

अचानक इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आया जिसमें उनके खाते में हुए 50 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन के एवज में टैक्स जमा करने को कहा गया. हड़बड़ाकर अभय ने इस बारे में गौरव से बात की. तब गौरव ने उसे चिंता नहीं करने की बात कही और उसके खाते में 5 लाख रुपये जमा कर दिए. उसने कहा कि यह रकम वह इनकम टैक्स विभाग में जमा कर दे. फर्जीवाड़ा होने की आशंका में अभय ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में कर दी. पुलिस ने मामले में गौरव चौधरी और बैंक कर्मचारी जय दुबे के खिलाफ 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.