खेलकूदवायरल

INDIA की जर्सी पहन सानिया मिर्जा ने किया डांस… कह दी ऐसी बात, लोग हुए दीवाने…

सानिया मिर्जा के फैंस दुनिया के हर कोने में हैं. लोग उन्हें रोल मॉडल मानते हैं. लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. यही वजह है कि वो जो भी करती हैं खबरों में आ जाता है. इन दिनों सानिया का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं.

वीडियो में सानिया ने फैंस को खास अंदाज में बताया है कि उनके नाम में ‘A’ शब्द का क्या मतलब है. सानिया ने डांस के माध्यम से इस बात को लोगों के सामने रखा है.

सानिया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सानिया ने कहा है कि उनके नाम में ‘A’ वर्ड का मतलब है Agression, Ambition, Affection और Achieve.

वीडियो को सानिया ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, The ‘A’ in my name stands for soooo much in my life ❤️ #kissmemore #reels

देखें वीडियो-

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471