छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

नर्स ने सीनियर डॉक्टर पर फेंकी गर्म चाय… जानिए क्या है पूरा मामला…

कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र के विभागीय डिस्पेंसरी में शनिवार को एक नर्स ने सीनियर डॉक्टर के चैम्बर में प्रवेश करने के साथ उस पर चाय उड़ेल दी और कालर पकड़कर बदतमीजी की। डॉक्टर को चोंट आई है। प्रबंधन के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई है। पुलिस के पास भी शिकायत करने की मानसिकता बनाई जा रही है।

दीपका में एसईसीएल के विभागीय डिस्पेंसरी प्रगति नगर कालोनी में संचालित है। बताया जा रहा है कि हाल में ही चयनित नई नर्सो को प्रशिक्षण के लिए यहां भेजा गया। सूत्रों के अनुसार शनिवार को सुबह स्टाफ को चाय उपलब्ध कराने के लिए कुछ कर्मियों ने चर्चा की। कुछ देर के बाद दो नर्से विवाद करने लगी।

एक चिकित्सक ने हल्ला सुनकर संबंधितों को शांत होने को कहा। इसके बाद आनन-फानन में एक नर्स ने चाय की प्याली लेकर सीनियर डॉक्टर पर गर्म चाय उड़ेल दी। इसके बाद कालर पकड़ ली।

घटनाक्रम से डॉक्टर न केवल भौंचक रह गए बल्कि नर्स के इस रवैये पर हैरानी भी जताई। इस दौरान हो हल्ला होने पर अस्पताल के कुछ कर्मियों ने वहां पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। डॉक्टर की दांयी बाह के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान आये है।

Back to top button