छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रमन ने कहा- बिहार के चारा घोटाले की तरह गोबर घोटाले की तैयार हो रही भूमिका…

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने रायपुर पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला। रमन ने कहा कि बिहार के चारा घोटाले की तरह छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाले की भूमिका तैयार हाे रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज भय, आतंक और माफिया का राज है। रेत, शराब और कोल माफिया से यदि मुक्ति पाना है तो कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाना है।



पूर्व सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में 50 फीसदी बहनों की उपस्थिति और कार्यकर्ताओं की सक्रियता व जोश देखकर उम्मीद है कि आने वाले समय में वे पूरे विधानसभा में सक्रिय होंगे। राज्य सरकार की असफलता और मोदी सरकार ने 6 साल में जो काम किए हैं, उन्हें जन-जन तक पहुंचाना है।

छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। धान खरीदी के रकबे में कटौती की गई है। खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था है। गोबर को लेकर सिर्फ बड़े-बड़े नारे लगाए जा रहे हैं। ‘नरवा गरुवा घुरवा बारी’ फ्लैगशिप योजना के लिए बजट में प्रावधान नहीं है। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत के अलावा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे।



कांग्रेस समस्या पैदा कर राजनीति करती है: सोनी
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस पहले समस्या पैदा करती है, फिर उस पर राजनीति करती है। भाजपा समस्या के निदान के लिए काम करती है। देश में विचारधारा पर चलने वाली केवल दो पार्टी थी। इनमें मार्क्सवादी अब अप्रासंगिक हो गए, भाजपा लोगों के दिलों पर राज कर रही है। रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यहां बहुत से युवा कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने भाजपा के 15 साल के शासन को देखा है। उन्हें जनसंघ की स्थापना से लेकर संघर्ष, उसकी रीति-नीति और उद्देश्य क्या हैं, यह बताना जरूरी है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471