Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनता कांग्रेस के इस विधायक की भाजपा से बढ़ने लगी नजदीकियां… कहा- रमन सिंह से मुलाकात होते रहती है…

बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह की अपनी पार्टी से बढ़ती दूरी और भाजपा से नजदीकियों ने अटकलबाजी एक बार फिर तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ भवन में गुरुवार को एक महीने 17 दिन के भीतर पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से उनकी दूसरी मुलाकात हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.सिंह अल्प प्रवास पर गुस्र्वार को बिलासपुर पहुंचे। उनकी अगुवानी के लिए छत्तीसगढ़ भवन में दिग्गज भाजपाई मौजूद थे। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भी अच्छी खासी भीड़ लग गई थी। कार्यकर्ता,पदाधिकारी व दिग्गज भाजपाई विधायक सिंह को देखकर हैरान रह गए।



छत्तीसगढ़ भवन के कमरा नंबर एक के भीतर चुनिंदा दिग्गज भाजपाई बैठे हुए थे। जिले के पदाधिकारी भीतर पहुंचने के लिए मशक्कत कर रहे थे। ऐसे में लोरमी के विधायक बरामदे मेें सहज भाव से टहलते हुए कमरा नंबर के सामने पहुंचे और उनको प्रवेश मिल गया।

उनके भीतर पहुंचते ही बाहर परिसर में खड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच कानाफूसी भी होने लगी। वहीं भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद डा. रमन धर्मजीत से मिले। दोनों के बीच महज पांच मिनट की मुलाकात हुई।

बीरगांव के कार्यक्रम से बनाई दूरी
बीते दिनों जकांछ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.रेणु जोगीव प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की अगुवाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ जकांछ के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लोरमी विधायक बीरगांव के कार्यक्रम में नजर नहीं आए थे। इसे लेकर भी तब अटकलबाजी लगाई गई थी।

पंडरिया में बढ़ाई राजनीतिक सक्रियता
दीपावली के बाद आयोजित होने वाले समारोह में लोरमी विधायक की सक्रियता पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती नजर आ रही है। दीपावली मिलन समारोह के बाद क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्यक्रमों में भी वे बढ़चढ़कर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। चर्चा तो इस बात की भी है कि पंडरिया के अलावा तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से संभावनाएं तलाशने में जुटे हुए हैं।

Back to top button