Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
‘भले कहते रहो कि तुमको डर नहीं लगता, तुम्हारे माथे का पसीना, हकीकत का बयां है’… प्रियंका गांधी को मिले आदेश पर CM बघेल का Tweet…

रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी को बंगला खाली करने की नोटिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘भले कहते रहो कि तुमको डर नहीं लगता, तुम्हारे माथे का पसीना, हकीकत का बयां है।
भले कहते रहो कि तुमको डर नहीं लगता
तुम्हारे माथे का पसीना, हकीकत का बयां है#PriyankaGandhi— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 1, 2020
बता दें केंद्र सरकार ने प्रियंका गांधी को उनके दिल्ली स्थित बंगला को खाली करने को कहा है। इसके लिए उन्हें 1 महीने की मोहलत भी दी गई गई है।