खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND vs ENG: शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी जड़ी… 1 गेंद से कपिल देव का रिकॉर्ड चूके…

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लेकिन लीड्स की तरह यहां भी भारतीय बल्लेबाज स्विंग गेंदबाजों के आगे सरेंडर करते नजर आए. विराट कोहली की सेना 61.3 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 50 रन की पारी खेली. लेकिन उनसे ज्यादा रन चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बनाए. शार्दुल ने महज 36 गेंद में 57 रन बनाए.

उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े. यानी 46 रन सिर्फ बाउंड्री से हासिल किए. शार्दुल ने रॉबिनसन की गेंद पर छक्का जड़कर अपने 50 रन पूरे किए थे. भारतीय तेज गेंदबाज ने महज 31 गेंद में 50 रन पूरे किए. यह इंग्लैंड में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है. शार्दुल से पहले इयान बॉथम के नाम यह रिकॉर्ड था. उन्होंने 1986 में 32 न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 गेंद में अर्धशतक जड़ा था. दिलचस्प बात यह है कि दोनों अर्धशतक ओवल में ही आए हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है.

कपिल देव के नाम टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड
कपिल ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंद में अर्धशतक लगाया था. उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 33 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी. इससे पहले 1978 में पूर्व भारतीय कप्तान ने 33 गेंद में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पचासा जड़ा था. उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 50 रन पूरे किए थे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471