अन्य

डेली बुलेटिन : 20 जनवरी 2018

1) कम नहीं होगी डिनर की राशि:जोगी
चुनाव आयोग के 2 हजार से अधिक की राशि कैश और 2 हजार रुपये का नियम 1 अप्रैल 2018 से लागू होगा, इसलिए हम अपने डिनर के 11 हजार की राशि को कम नही करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अब नए फार्मेट में डिनर डिप्लोमेसी करेंगे।…Read More

2) मिशन 65 की तैयारी में जुट जाए: पैकरा
मन के हारे हार है मन के जीते जीत, उक्त बातें गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने भाजयुमो सरगुजा की जिला कार्यसमिति की बैठक में कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इक्षा शक्ति मजबूत करते हुय मिशन 65 की तैयारी जूट जाए।…Read More

3) दवा खरीदी में भ्रष्टाचारा, युवा जनता कांग्रेस के नेता गिरफ्तार
दवा खरीदी को लेकर हुए भ्रष्टाचार के विरोध में जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर के बंगले का घेराव करने पहुंचे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।…Read More

4) जोगी की सत्ता पलट यात्रा, गिरौदपुरी से 27 जनवरी से
अजीत जोगी की सत्ता पलट यात्रा का तीसरा चरण गिरौदपुरी से 27 जनवरी से शुरू होगा जिसका 6 फरवरी को राजिम में समापन होगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक दो चरणों में 43 विधान सभा का भम्रण हो चुका है।…Read More

5) स्मार्ट कार्ड से कराया ऑपरेशन, निकाल ली किडनी
एक व्यक्ति को घुटने का ऑपरेशन कराना भारी पड़ गया। दर्द से निजात पाने के लिए डॉक्टर की शरण में गए शत्रुघन को किडनी निकाले जाना दर्द मिल गया। जब यह बात पीडि़त को पता चली तो उसके होश उड़ गए। उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है।…Read More

6) हथियार समेत दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव और नक्सलियों से तंग आकर माड़ डिवीजन के दो नक्सलियों ने हथियार और विस्फोटक सामग्रियों के साथ आत्मसमर्पण किया है। माड़ डिवीजन में सक्रिय दोनों नक्सलियों ने कहा कि अब जंगल में भटकने की बजाए आम लोगों की तरह परिवार के साथ जीना चाहते हैं। एसपी कमलोचन कश्यप ने दोनों को दस-दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी है।…Read More

7) संसदीय सचिव जनता से है न्याय की उम्मीद: भूपेश
संसदीय सचिव का मामला दिल्ली में गरमाने के बाद छत्तीसगढ़ में भी राजनीति उबाल मारने लगी है। इस संबंध में भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा है कि आप के विधायकों को अयोग्य करार दिया जा सकता है तो छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों को क्यों नहीं।…Read More

8) नक्सलियों ने जिंदल कंपनी के 3 वाहन फूंके
जिले के फरसपाल ब्लॉक में बीती रात नक्सलियों ने जिंदल कंपनी की दो ड्रिल मशीन और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए है। हालांकि पीडि़त पक्ष ने अब तक इस मामले की थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवायी है।…Read More

9) स्मार्ट सिटी: यूजर्स चार्ज वसूलने पर कर दाताओं ने जताई नाराजगी
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर सूखा कचरा गीला कचरा रखने के लिए डस्टबीन का वितरण किया जा रहा है। साथ ही वितरणकर्ता द्वारा 50 रू प्रतिमाह यूजर्स चार्ज डोर टू डोर कचरा उठाने का लेने की जानकारी भी आम लोगों को दी जा रही है।…Read More

10) ट्रंप, जिनपिंग, पुतिन को बर्फ में योग सिखाएगा भारत
स्विटजरलैंड के शहर दावोस में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम समिट होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शिरकत कर रहे हैं। दावोस समिट में पीएम मोदी योग को भी प्रमोट करेंगे।…Read More

11) बीएसपीयू कॉलोनी में गंदगी, निगम का घेराव
चार दिनों से बीएसपीयू कॉलोनी की सीवरेज टूट गई है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं। गंदगी कालोनी की बीच सड़कों पर फैल रही है।…Read More

12) कुत्ते के काटने से बच्ची की मौत
कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शहर में कुत्तों का आतंक भी से बढ़ गया है। कुत्तों का शिकार ज्यादातर बच्चे हो रहे हैं। बावजूद इसके निगम प्रशासन शहरवासियों को कुत्ते के आतंक से निजात दिलाने में असफल साबित हो रही है।…Read More

13) बिजली दरों में उपभोक्ताओं को मामूली राहत
बिजली उपभोक्ताओं को बिजली दर में 26 पैसा प्रति यूनिट की राहत मिलेगी। कयोले की कीमत के आधार पॉवर वितरण कंपनी के बीसीए चार्ज की नई दर तय की है। उपभोक्ताओं को नई दर के अनुसार फरवरी और मार्च में राहत मिलेगी।…Read More

14) देश-विदेश से फंड जुटाने वेबसाइट लांच
जनता कांग्रेस ने देश विदेश से फंड इकठा करने के लिए एक नया तरकीब निकाला हैं। पार्टी के नाम से वेबसाईट बनवाई है जिसको अजीत जोगी ने लॉच किया है । इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए विसिटर को 100 , 500 और 1000 रुपए जनता कांग्रेस के खाते में जमा करने होंगे…Read More

15) संसदीय सचिव की आग हरियाणा पहुंची, 4 विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग
आप पार्टी के 20 विधायकों की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे के बीच हरियाणा में चार बीजेपी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग उठ रही है। हरियाणा में संसदीय सचिव के पद से चार बीजेपी विधायकों को हटाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लडऩे वाले वकील ने ये मांग की है।…Read More

16) नेशनल हेराल्ड केस, दस्तावेजों से साबित होता सोनिया-राहुल पर घोटाला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को ट्रायल कोर्ट को आयकर विभाग के दस्तावेज सौंपे। स्वामी ने कोर्ट में कहा कि इन दस्तावेजों से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर नेशनल हेराल्ड में घोटाला साबित हो जाता है।…Read More

17) सुप्रीम कोर्ट की शर्त: तलाक मिलेगा, लेकिन पति-पत्नि सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करेंगे फोटो
सुप्रीम कोर्ट ने एक तलाक के मामले में पति-पत्नि के सामने शर्त रखी है कि वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीर नहीं डालेंगे।…Read More

Back to top button