छत्तीसगढ़

बिजली दरों में उपभोक्ताओं को मामूली राहत

रायपुर। बिजली उपभोक्ताओं को बिजली दर में 26 पैसा प्रति यूनिट की राहत मिलेगी। कयोले की कीमत के आधार पॉवर वितरण कंपनी के बीसीए चार्ज की नई दर तय की है। उपभोक्ताओं को नई दर के अनुसार फरवरी और मार्च में राहत मिलेगी। पावर वितरण कंपनी द्वारा हर दो माह में बीसीए चार्ज के निर्धारण के लिए कोयले की कीमत, बिजली दर के साथ कंपनी की वित्तीय स्थिति का परीक्षण किया जाता है, पिछले कुछ माह तक कोयले की कीमत कम थीष लेकिन हाल ही में कोल इंडिया ने कोयले की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया है। कोयले की कीमत के आधार पर ही वीसीए चार्ज में बदलाव होता रहता हैं। कंपनी प्रबंधन ने समीक्षा के बाद वीसीए चार्ज में परिर्वतन किया है। वीसीए चार्ज में अब 26 पैसे की छूट मिलेगी।

Back to top button
close