संसदीय सचिव की आग हरियाणा पहुंची, 4 विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग

चंडीगढ़। आप पार्टी के 20 विधायकों की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे के बीच हरियाणा में चार बीजेपी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग उठ रही है। हरियाणा में संसदीय सचिव के पद से चार बीजेपी विधायकों को हटाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लडऩे वाले वकील ने ये मांग की है। वकील जगमोहन सिंह भट्टी ने कहा कि दिल्ली के विधायकों की तरह बीजेपी के इन विधायकों ने भी लाभ का पद हासिल किया और इनकी सदस्यता भी रद्द होनी चाहिए। पिछले साल खट्टर सरकार ने चार बीजेपी विधायकों को मुख्य संसदीय सचिव नियुक्त किया था, जिसे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अमान्य घोषित कर दिया था। साल 2016 में संसदीय सचिव के तौर पर पंजाब के 18 विधायकों की नियुक्ति को भी हाईकोर्ट ने एक एडवोकेट भट्टी की याचिका पर अमान्य घोषित किया था। एडवोकेट भट्टी का कहना है कि वे चुनाव आयोग और राज्यपाल को खत लिखेेंगे की इनकी सदस्यता रद्द की जाए।