देश -विदेश
सुप्रीम कोर्ट की शर्त: तलाक मिलेगा, लेकिन पति-पत्नि सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करेंगे फोटो

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक तलाक के मामले में पति-पत्नि के सामने शर्त रखी है कि वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीर नहीं डालेंगे।
कोर्ट ने कहा है कि सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें सोशल मीडिया की वजह से किसी की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई या किसी की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि दंपति द्वारा दायर किए गए इस मामले में पति-पत्नि की रजामंदी से उनकी शादी को खत्म करने की अनुमति दी जाती है, लेकिन, शादी खत्म होने के बाद पति या पत्नि दोनों में से कोई भी सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरें शेयर कर उनके सम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करेंगे।