छत्तीसगढ़
देश-विदेश से फंड जुटाने वेबसाइट लांच

रायपुर। जनता कांग्रेस ने देश विदेश से फंड इकठा करने के लिए एक नया तरकीब निकाला हैं। पार्टी के नाम से वेबसाईट बनवाई है जिसको अजीत जोगी ने लॉच किया है । इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए विसिटर को 100 , 500 और 1000 रुपए जनता कांग्रेस के खाते में जमा करने होंगे। इसके माध्यम से अब विदेशो में रहने वाले प्रवासी भारतीय भी पार्टी फंड में सहयोग कर पाएंगे। शनिवार को सागौन बंगले से उन्हें एक जेसीसीपरिवार.ओआरजी वेबसाईट लांच की गई। जिसके माध्यम से अब पार्टी के लिए फंड इकठा किया जाएगा।