अन्यदेश -विदेशस्लाइडर

Health News: सुबह उठते ही पानी पीएं — मस्तिष्क, त्वचा, पाचन सब मिलेंगे बेहद लाभ!

नई दिल्ली।  कई प्रमुख पोषण विशेषज्ञों और शोधों ने एक छोटी लेकिन बेहद असरदार आदत की चर्चा की है: सुबह उठते ही पानी पीना। चाहे नियमित दिन हो या वर्कटाइम, ये एक-से-तीन गिलास पानी आपके पूरे दिन को बदल सकते हैं ।

क्या-क्या फायदे मिलेंगे:

रिहाइड्रेट करता है — रात भर बिना पानी से शरीर सूख जाता है, ग्लास पानी शरीर को सामान्य करता है ।

मेटाबॉलिज्म बूस्ट — पानी पीने के बाद शरीर तापमान बदलता है, जिससे कैलोरी बर्निंग तेज होती है (लगभग 30% तक!) ।

डाइजेशन और कब्ज़ में सुधार — सुबह खली पेट पानी से पाचन सक्रिय होता है, कब्ज़ दूर होती है ।

मस्तिष्क को उत्तेजना — दिमाग का 75% हिस्सा पानी है; सुबह के पानी से ध्यान, मूड और याददाश्त में सुधार होता है ।

स्किन की चमक — त्वचा में नमी बनी रहती है, झुर्रियां कम होती हैं ।

वजन और भूख नियंत्रण — पानी से पेट भरा रहता है, जिससे बांका नहीं लगता और भूख नियंत्रित होती है ।

डिटॉक्स और किडनी रिहैब — सुबह पानी से लिवर और किडनी बेहतर फल-क्रिया करती है और डिटॉक्स में मदद मिलती है ।

कैसे शुरू करें?

1. सुबह 20–30 मिनट ब्लम रखने के बाद 1–2 गिलास पानी पिएं।

2. चाहें तो पानी धीमा तापमान या हल्का गर्म पी सकते हैं।

3. बाद में संतुलित नाश्ता करें।

4. दिन में कम से कम 2–3 लीटर पानी नियमित रूप से लेना बेहतर है।

Back to top button
close