छत्तीसगढ़
ट्रंप, जिनपिंग, पुतिन को बर्फ में योग सिखाएगा भारत

स्विटजरलैंड के शहर दावोस में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम समिट होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शिरकत कर रहे हैं। दावोस समिट में पीएम मोदी योग को भी प्रमोट करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम का डेलीगेशन दावोस समिट में बर्फ में योग की क्लास देगा। वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम में भारत इस बार सशक्त भूमिका दिखाना चाहता है। समिट में दुनियाभर से आए राष्ट्राध्यक्षों और दुनिया की टॉप कंपनियों के सीईओ को योग की क्लास देने पीएम मोदी के डेलीगेशन में 2 योगा टीचर भी जा रहे हैं।