Breaking Newsअन्यट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

“पुष्पा 3” की आधिकारिक घोषणा, अल्लू अर्जुन फिर दिखेंगे आइकॉनिक अवतार में, फैंस में जबरदस्त उत्साह

हैदराबाद। Pushpa 3 officially announced: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म फ्रेंचाइज़ी “पुष्पा” के तीसरे भाग की आधिकारिक घोषणा हो गई है। निर्देशक सुकुमार ने आज सुबह सोशल मीडिया पर एक टीज़र पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि “पुष्पा 3: रूल एंड रिवेंज” की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू की जाएगी और फिल्म को 2026 की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा।

फैंस में जबरदस्त उत्साह

पुष्पा 2: द रूल की ऐतिहासिक सफलता के बाद फैंस लंबे समय से इसके तीसरे भाग की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। अल्लू अर्जुन का ‘श्रीवल्ली’ के लिए प्यार, जंगल का बैकड्रॉप और रॉ एक्शन – इन सबने फिल्म को एक पॉप कल्चर आइकन बना दिया था।

“पुष्पा झुकेगा नहीं, लेकिन इस बार और भी ज़्यादा उग्र होगा”
— सुकुमार, निर्देशक

मुख्य कलाकार:

  • अल्लू अर्जुन – पुष्पा राज के रूप में

  • रश्मिका मंदाना – श्रीवल्ली

  • फहद फासिल – भंवर सिंह शेखावत (एंटागनिस्ट)

बताया जा रहा है कि इस बार की कहानी पहले से भी अधिक गहरी, इमोशनल और हिंसक होगी। फिल्म का बजट करीब ₹400 करोड़ तक रखा गया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471