
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की नई कार्यकारिणी की घोषणा आज प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंग वोहरा की सहमति से चेयरमेन इम्तियाज़ हैदर ने की है जिसमें रायपुर सहित कुछ जिलों के अध्यक्ष और वाइस चैयरमेन के साथ प्रदेश को-ऑडीनेटर बनाए गए हैं।
देखें सूची..
यह भी देखें : CM हाउस में लगी भूपेश बघेल के नाम की पट्टी…जल्द ही सपरिवार सहित करेंगे गृह प्रवेश…