Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सल कमांडर ढेर…

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना मुठभेड़ में मार गिराया। इस पर राज्य सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

बता दे कि, 4 जुलाई से नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान में डीआरजी बीजापुर-दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 और सीआरपीएफ की यंग प्लाटून शामिल थी। ऑपरेशन के दौरान कई बार मुठभेड़ हुई। इसी बीच तलाशी में एक वर्दीधारी नक्सली का शव मिला, जिसकी पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में की गई। मौके से हथियार और भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद हुआ है।

हिडमा का करीबी और स्नाइपर था कन्ना

पुलिस के मुताबिक, कन्ना माओवादी नेता माड़वी हिडमा का करीबी और संगठन में स्नाइपर की भूमिका में था। वह कई हमलों में शामिल रहा है, जिनमें टेकलगुड़ियम और धरमारम कैंप पर हुए नक्सली हमले शामिल हैं।

बरामद सामान
303 रायफल – 1 नग, 5 जिंदा कारतूस
AK-47 की मैगजीन और 59 राउंड
नक्सली वर्दी – 1 जोड़ी
डेटोनेटर, वायर, सेफ्टी फ्यूज
पिट्ठू बैग, रेडियो, नक्सली साहित्य

Back to top button
close