छत्तीसगढ़दुर्गमनोरंजन

Kaun Banega Crorepati में पहुंचे बीएसपी के जीएम हरप्रीत, 20 साल से कर रहे थे मेहनत

महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति की हाट सीट पर भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक परचेज विभाग हरप्रीत सिंह पहुंच गए हैं। वे भिलाई रिसाली के अवधपुरी क्षेत्र के निवासी हैं। करीब 20 साल की मेहनत के बाद वे यहां पहुंच पाए। उन्हाेंने कहा सदी के महानायक से मिलना जीवन की अविस्मरणीय घटना है।

भिलाई इस्पात संयत्र के परचेज विभाग के महाप्रबंधक हरप्रीत सिंह ने बताया कि वे कौन बनेगा करोड़पति का जब पहला एपिसोड आया था, उसी समय उन्हे लगा था कि इस चैलेंज को लेना चाहिए। उन्होंने कहा ज्ञान के इस स्पर्धा में धन कमाना ही सबकुछ नहीं है, बल्कि ज्ञान भी बढ़ता है। हमें दोनों पहलुओं को देखना है।

लगातार कर रहे थे प्रयास
हरप्रीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचने के लिए उन्होंने सामान्य ज्ञान पर जोर दिया। समसामयिक घटनाओं पर भी नजर रखी। बौद्धिक ज्ञान वाले स्पर्धाओं में भी प्रतिभागी बना। इतना ही नहीं स्वजनों से भी सहयोग मिला। भले ही लक्ष्य तक पहुंचने में समय लग गया परंतु हार नहीं मानी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मनजीत कौर, पुणे में शिक्षा प्राप्त कर रही बेटी जसप्रीत कौर एवं डीपीएस भिलाई में अध्ययनरत पुत्र अर्शदीप सिंह की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। आखिर 20 साल की मेहनत रंग लाई।

सपने करेंगे साकार
वर्तमान में कौन बनेगा करोड़पति में अभी तक के एपिसोड में हरप्रीत सिंह तीन लाख 20 हजार रूपये जीत लिए हैं। उनका कहना है कि मेरा लक्ष्य तो सात करोड़ 50 लाख है। देखें किस्मत कहां तक पहुंचाती है। उन्होंने बताया कि इस राशि से वे अपने व परिवार के सपनों को पूरा करेंगे। इसमें समाज सेवा भी शामिल है। कहा कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचने पर सकारात्मक उर्जा का संचार होने का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि भिलाई के लिए भी यह गौरव की बात है।

Back to top button
close