छत्तीसगढ़

लोकसभावार विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर की तिथि परिवर्तन…अब 2 और 3 मार्च को…

रायपुर। लोकसभावार विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर की तिथि परिवर्तित आंशिक संशोधन किया गया है। यह संशोधन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के बस्तर, लोहाण्डीगुड़ा प्रवास को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पूर्व में 16 एवं 17 फरवरी को आयोजित संकल्प शिविर की तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए अब क्रमश: 2 एवं 3 मार्च को रखा गया है।

यह भी देखें : 

जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला… 18 जवान शहीद…45 घायल…

Back to top button
close