छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में नई सरकार के बाद पहला विधानसभा सत्र 4 से 11 जनवरी तक…राजभवन से अधिसूचना जारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र 4 जनवरी से शुरू होगा। राज्य निर्माण के बाद यह निर्मित पांचवीं विधानसभा होगी। इस संबंध में राजभवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है। छह बैठकों वाले इस सत्र में नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। 4 जनवरी को ही नए विधानसभा अध्यक्ष का भी निर्वाचन किया जाएगा। हालांकि अभी तक स्पीकर को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई अधिकृत नाम सामने नहीं आया है।



लेकिन ऐसी चर्चा है कि डॉ. चरणदास महंत को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। चूकि सत्यनारायण शर्मा को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया है। इसलिए यह संभावना भी बन रही है कि उन्हें भी स्पीकर की जवाबदारी सौंपी जा सकती है। डिप्टी स्पीकर के लिए रामपुकार सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने चर्चा के दौरान महंत को स्पीकर बनाए जाने के संकेत दिए थे।

7 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 9, 10 और 11 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सत्ता में आने के बाद भूपेश सरकार ने किसानों की कर्जमाफी और 2500 रूपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किए जाने का ऐलान भी किया है, लिहाजा इसे लेकर अनुपूरक बजट भी पेश किया जा सकता है।

यह भी देखें : भूपेश के पास राजस्व, खनिज, ऊर्जा…सिंहदेव वित्त, गृह…ताम्रध्वज को पंचायत व ग्रामीण विकास का जिम्मा…जाने किसके पास कौन सा विभाग… 

Back to top button
close