छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

“खुद की सीट जीतने की जुगाड़ करे भूपेश, सरकार बनाने का सपना भूल जाए” – BJP

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की पत्रकार वार्ता पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक व प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि भूपेश बघेल हवा बाजी ना करें कि हमारी सरकार आएगी तो अधिकारियों को देख लेंगे। लोकतंत्र में अमर्यादित टिप्पणी कर भूपेश बघेल अपनी कांग्रेस पार्टी को सड़क छाप साबित कर रहे है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल पर लगातार जमीेन के मामले लग रहे है। यह गंभीर विषय है कि राष्ट्रीय पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष जमीन विवाद में एक के बाद एक घिरते जा रहे है और स्पष्ट बात करने की बजाय हवा बाजी कर खुद अपने को दोषी साबित कर रहे है। भूपेश बघेल खुद अपनी सीट जीतने के जुगाड़ करे सरकार का सपना देखना छोड़ दे।



श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष गलतफहमी में ना रहे । छत्तीसगढ़ की जनता अच्छे से जानती है कि दाल में अवश्य कुछ ना कुछ काला जरूर है। उन्होंने कहा कि क्या भूपेश बघेल परिवार ने कुछ दिन पहले एक अदालत के फैसले के बाद जमीन को खाली किया ? आज जिस स्कूल की जमीन की बात कर रहे है यह दूसरा मामला है जिसमें भूपेश बघेल की मंशा स्पष्ट होनी चाहिए।

यह भी देखें : मेरे रश्के कमर… की तर्ज पर भूपेश को टारगेट करते हुए झीरम, CD कांड और पद के लिए 76 जानों का सौदा करने वाला गाना सोशल मीडिया में

Back to top button
close