छत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

EXCLUSIVE, AUDIO VIRAL: मेरे रश्के कमर… की तर्ज पर भूपेश बघेल को टारगेट करते हुए झीरम, CD कांड और पद के लिए 76 जानों का सौदा करने वाला गाना सोशल मीडिया में…सुनें पूरा ऑडियो

रायपुर। मेरे रश्के कमर… नामक गाने को लेकर भूपेश बघेल और झीरम घाटी को जोड़कर बना एक गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, यह गाना कहां से आया है और किसने इसे पोस्ट किया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इसमें सीधे-सीधे भूपेश बघेल को टारगेट किया गया है। गाने की शुरुआत में ही झीरम का उल्लेख है, जिसमें कहा गया है कि झीरम घाटी में जो नक्सल हमला हुआ उसका जानकार भी सच भूपेश बघेल ने उजागर नहीं किया।

गाने में कहा गया है कि भूपेश बघेल जी आपको थी खबर, लेकिन जानबूझकर सच्चाई को दबा दिया। अपने स्वार्थ में पद के लालच में 76 मासूम जानों का सौदा किया यह भी गाना में है। सीडी कांड के बारे में भी गाने में सुनने को मिलता है। गाने में कहा गया है कि कोसना दूसरों को आसान है, लेकिन अपनी गलती जो माने वह इंसान है। यह शब्द भी पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के लिए है।

यह भी देखे : बड़ा हादसा टला : कोंडागांव जा रहे शिक्षामंत्री के हेलीकाप्टर की धमतरी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Back to top button
close