
धमतरी। मंत्री केदार कश्यप के हेलीकाप्टर की आज इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मंत्री केदार कश्यप रायपुर से हेलीकाप्टर से कोंडागांव जा रहे थे, इसी बीच अचानक मौसम खराब हो गया, जिसके बाद आनन-फानन में मंत्री केदार कश्यप के हेलीकाप्टर सो धमतरी पुलिस लाइन मैदान में सुरक्षित उतार लिया गया। जिस वक्त मौसम अचानक बदला, उस वक्त उनका हेलीकाप्टर कोंडागांव पहुंच चुका था।
सैंकड़ो फीट उपर आसमान में मंडरा रहे हेलीकाप्टर की खराब मौसम की वजह से विजीबिलिटी बिल्कुल ही कम हो गयी थी, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ के साथ रूद्री हेलीपैड में मंत्री केदार कश्यप के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। मंत्री केदार कश्यप करीब 20 मिनट पुलिस लाइन में रुक कर फिर सडक़ मार्ग से कोंडागांव रवाना हुए। वहीं हेलीकॉप्टर को वापस रायपुर भेज दिया गया।