अन्य

डेली बुलेटिन : 18 जनवरी 2018

1) ठेले पर शव, नहीं मिला एम्बुलेंस
ठेले पर शव, नहीं मिला एम्बुलेंसस्वास्थ्य विभाग योजनाओं का कितना भी प्रचार-प्रसार करे, लेकिन वर्तमान में हकीकत कुछ और बयां करती है। राजधानी में कबीर नगर निवासी मधु शर्मा को अपने पति संजय शर्मा के शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिला तो उसे ठेले में शव रखकर ले जाना पड़ा।…read more

2) भू-राजस्व विधयेक, आदिवासी 19 को करेंगें आमसभा
भू.राजस्व संहिता संशोधन को विधानसभा में वापस लेने की मांग व एसटी के छात्रों के छात्रवृत्ति के लिए पालकों के लिए तय आय सीमा 2.50 लाख को खत्म किया जाए। आदिवासियों की प्रमुख मांगों को लेकर 19 फरवरी को राजधानी में आमसभा कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।…read more

3) अमीत जोगी ने कहा, बृजमोहन, अमर, भूपेश, जयसिंग ने किया जमीन पर कब्जा
जनता कांग्रेस (जोगी) के अमीत जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं पर दलितों और आदिवासयिों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। श्री जोगी ने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल व जयसिंग अग्रवाल ने राज्य के दलित व आदिवासियों की जमीन हथिया ली है।…read more

4)पीएमटी पर्चा लीक कांड के चार आरोपी बरी
वर्ष 2012 में आयोजित पीएमटी परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें कुछ आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। गुरूवार को आरोपियों को जिला कोर्ट ने बरी कर दिया हैं।…read more

5) छग का नियाग्रा ‘चित्रकोट’ बना टूरिज्म पुलिसिंग का गवाह
बस्तर का नाम देश-दुनिया में माओवाद के नाम से जाना जाता है। रायपुर क्षेत्र के लोग बस्तर आना नहीं चाहते हैं और बस्तर की नैसर्गिक सुंदरता के दीदार करने से मरहूम हो जाते हैं।…read more

6) सुको की हरी झंडी के बाद भी ‘पद्मावत’ पर प्रतिबंध लगाने मंत्री गृहमंत्री को ज्ञापन
विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी देने के बाद भी छत्तीसगढ़ राज्य के सिनेमाघरों में इस फिल्म के रिलीज करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग एक संगठन ने राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा से की है।…read more

7) महंगाई की मार, सीएम साइकिल पर
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मचे हल्ले के बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करके राज्य सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने सीएम रमन सिंह और कृषि मंत्री बृजमोहन की एक पुरानी फोटो का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि कहां गए वे लोग जिन्हें महंगाई से पीड़ा होती थी।…read more

8)बिलासपुर विवि ‘पेपरलेस’ की ओर, अब परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगा प्रश्नपत्र
बिलासपुर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने परीक्षाओं को पेपरलेस बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है। नए शिक्षण सत्र 2018-19 से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यूटीडी से इसकी शुरुआत की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र नहीं मिलेगा।…read more

9) शौचालय में प्रसव, बिना जांच स्टाफ को मिला क्लीन चिट
सिम्स के शौचालय में प्रसव कराने के मामले में प्रबंधन दोषियों को बचाने में जुट गया है। यही वजह है कि पीडि़ता के बयान व जांच किए बिना ही घटना से इनकार किया जा रहा है। इस तरह कर्मचारियों को क्लीन चिट मिल गई है।…read more

10)शिक्षाकर्मी: नियुक्ति-पदस्थापना में काउंसलिंग जरुरी
पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग ने शिक्षक संवर्ग की नियुक्ति एवं व्याख्यता तथा शिक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु पदस्थापना के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। विभाग के उप-सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने आदेश जारी किया है कि काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं अपनाने से कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो रही है और अनियमितता की भी शिकायत मिली है।…read more

11) जल्द दौड़ेगी छत्तीसगढ़ में बुलेट ट्रेन
प्रदेश में बुलेट ट्रेन जल्द ही पटरी पर नजर आएगी। विभिन्न कार्यों पर होने वाले खर्च का प्रस्ताव बनाकर बिलासपुर जोन मंडल ने सेंट्रल रेलवे को भेजा दिया है। बताया गया है कि बुलेट ट्रेन चलाने में 7 हजार 753 करोड़ रुपए खर्च होंगे।…read more

12) मिशन 2019, शाह से मिले 2 सीएम 1 डिप्टी सीएम
बीजेपी 2019 के मिशन में जुट गई है। पिछले दो दिनों के भीतर दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। अध्यक्ष अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने देश भर के राज्यों के पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक की थी। अब आलाकमान अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिल रहा है। अभी तक अमित शाह दो सीएम और एक डिप्टी सीएम से मिल चुके हैं।…read more

13) 59 फीसदी युवा नहीं जानते कम्यूटर, 64 प्रतिशत ने नहीं किया इंटरनेट का इस्तेमाल
एक गैर-सरकारी संस्था द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि गांव में रहने वाले 14-18 आयुवर्ग के 59 फीसदी युवाओं ने कभी कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया है वहीं 64 प्रतिशत युवाओं ने इंटरनेट का उपयोग नहीं किया है।…read more

14) SC ने बैन हटाया, थियटर वाले हमसे पूछकर दिखाएंगे फिल्म, करणी सेना
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने फिल्म पर लगाए गए बैन को असंवैधानिक बताया है। साथ ही राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था संभालने को कहा है।…read more

15) जज विवाद: मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
जस्टिस विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया रिपोट्र्स पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा उठाए गए मुद्दों को प्रकाशित, उनपर चर्चा और राजनीतिकरण को लेकर मीडिया पर रोक लगाने की मांग ठुकरा दी है।…read more

16) नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, डोकलाम में बनाया हेलीपैड
पड़ोसी मुल्क चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। डोकलाम में विवाद के थमने के छह माह बाद ही चीन ने इसके उत्तरी हिस्से पर कब्जा कर लिया है। इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है।…read more

15) भाजपा जाएगी, कांग्रेस आएगी: पुनिया
प्रदेश की भाजपा सरकार स्थानीय आदिवासियों के हक और अधिकार को अपने सत्ता के दम पर कुचल रही है। हाल में पारित भूमि संशोधन विधेयक इसका ज्वलंत उदाहरण है। बीते 15 सालों में छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ आबादी ने रमन सरकार की कथनी और करनी का फर्क देख लिया है, इसलिए अब परिवर्तन की बयार बह ही है।…read more

Back to top button
close