छत्तीसगढ़सियासत

भाजपा जाएगी, कांग्रेस आएगी: पुनिया

सरकार बनी तो खंगाले जाएंगे सभी पुराने पाप: भूपेश

रायपुर। प्रदेश की भाजपा सरकार स्थानीय आदिवासियों के हक और अधिकार को अपने सत्ता के दम पर कुचल रही है। हाल में पारित भूमि संशोधन विधेयक इसका ज्वलंत उदाहरण है। बीते 15 सालों में छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ आबादी ने रमन सरकार की कथनी और करनी का फर्क देख लिया है, इसलिए अब परिवर्तन की बयार बह ही है। कांग्रेस सभी 90 सीटों पर पूरे दम-खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी जनता के बीच जाकर सरकार का भ्रष्ट्राचार और दलित विरोधी चेहरा सार्वजनिक करेंगी। उक्त बातें छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने रायगढ़ में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं। पुनिया ने कहा कि सूबे के मुखिया से लेकर सरकार के मंत्री सभी पर गंभीर आरोप हैं। अधिकारियों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। पूरे प्रदेश में सरकार की छवि शोषक व दमनकारी की है। पुनिया ने कहा कि इसी भ्रष्टाचार के चलते आगामी विधानसभा चुनाव में रमन सरकार ने 90 में से 25 सीटें पहले ही सरेंडर कर दी है, जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर जनता की उम्मीदों के अनुरुप विश्वास हासिल करने का प्रयास करेगी। पुनिया ने कहा कि राज्य में वे किसी और तीसरी पार्टी के बारे में नहीं जानते और जानने की इच्छा भी नहीं रखते। मुख्यमंत्री का चेहरा जाहिर न करने के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि यह कांग्रेस की नीति रही है कि पार्टी किसी चेहरे को सामने कर चुनाव नहीं लड़ती। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कहा कि एक बार फिर झीरम घाटी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस कांड से जुड़े अहम सबूत होने की जानकारी दोहराई। उनके बार-बार के मांग के बावजूद सरकार मामले की सीबीआई जांच नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि बस्तर में जिन गरीब, निर्दोष आदिवासियों ने सलवा जुडुम में सरकार का विश्वास कर सहयोग किया वे बेवजह खत्म कर दिये गये। सरोवर-धरोहर योजना के संबंध में भूपेश ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो रमन राज के बीते 15 सालों के सभी पुराने पाप खंगाले जायेंगें। हर छोटे-बड़े भ्रष्टाचार की कानूनी जांच की जायेगी।

Back to top button
close