छत्तीसगढ़

सुको की हरी झंडी के बाद भी ‘पद्मावत’ पर प्रतिबंध लगाने मंत्री गृहमंत्री को ज्ञापन

रायपुर। विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी देने के बाद भी छत्तीसगढ़ राज्य के सिनेमाघरों में इस फिल्म के रिलीज करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग एक संगठन ने राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा से की है।
सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने गुरूवार को प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा से मिलकर राज्य में फिल्म पद्मावत को रिलीज करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान, हरियाणा एवं गोवा सहित कई राज्यों ने फिल्म पद्मावती परिवर्तित नाम पद्मावत को प्रतिबंधित किया है। चूंकि उक्त फिल्म में लगातार ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है एवं मेवाड़ की राजमाता पद्मावती को घुमड़ करते दिखाया गया है जो कि जानबुझकर राजपूत एवं हिन्दू समाज को अपमानित करने एवं टीआरपी एवं पैसों के लिए किया गया है। नाम बदलकर भी फिल्म प्रदर्शित करना कि महारानी पद्मावती सार्वजनिक स्थान पर घुमड़ डांस करती है को प्रदर्शित करना अनुचित है। साथ ही विदित हो कि मेवाड़ के राजा रानी हिन्दु मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव एवं माता पार्वती के प्रतिनिधि माने जाते है तथा राजा रानी का गलत चित्रण अनुचित है।

Back to top button
close