जल्द दौड़ेगी छत्तीसगढ़ में बुलेट ट्रेन

रायपुर। प्रदेश में बुलेट ट्रेन जल्द ही पटरी पर नजर आएगी। विभिन्न कार्यों पर होने वाले खर्च का प्रस्ताव बनाकर बिलासपुर जोन मंडल ने सेंट्रल रेलवे को भेजा दिया है। बताया गया है कि बुलेट ट्रेन चलाने में 7 हजार 753 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बिलासपुर-रायपुर-नागपुर मंडल के बीच 616 किलोमीटर की दूरी तक ट्रैक बिछाए जाएंगे, जिस पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मिनी बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। यह ट्रेन मात्र 3 घंटे 51 मिनट में बिलासपुर से नागपुर की दूरी तय कर लेगी। मिनी बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर रेलवे क्रॉसिंग नहीं रहेंगे। इसके दोनों किनारे 1151 किलोमीटर तक लोहे की बाड़ की बाउंड्रीवॉल भी बनाई जाएगी। आबादी वाले चिन्हित इलाकों में स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए 75 ओवरब्रिज और 67 अंडरब्रिज बनाने का खाका खींचा गया है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ही इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए जोन ने अपने स्तर पर सर्वे कराया। बिलासपुर रेवले जोन के अधिकारियों के मुताबिक हाईस्पीड ट्रेन योजना के तहत मिनी बुलेट चलाने में आने वाले खर्च का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया हैं। प्रस्ताव को अगर केन्द्र सरकार से मंजूरी मिलती है तो फिर कार्य शुरू करक दिया जाएगा।