छत्तीसगढ़स्लाइडर

RTO ने किया यात्री वाहनों का निरीक्षण…प्रति दिन बसों की साफ-सफाई के निर्देश

बलौदाबाजार। जिला परिवहन अधिकारी एस.एल.लकड़ा ने आज यात्री वाहनों का आकस्मिक जांच किया। उन्होंने विशेषकर कोराना वाईरस को ध्यान में रखते हुए बसों, ऑटो और टैक्सियों में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। लकड़ा ने बताया कि प्रति दिन यात्री बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं। इस दौरान एक-दूसरे के निकट संपर्क में आते हैं। इसलिये यदि कोई संभावित मरीज हो तो सभी मरीजों में इसके फैलने की संभावना बढ़ जाती है।



आरटीओ ने राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी किये गये कोरोना वाईरस के संबंध में एडवाईजरी की जानकारी बस चालकों-परिचालकों को दी और इनका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने बसों की प्रति दिन साफ-सफाई और व्लीचिंग घोल से संक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिये। श्री लकड़ा ने कहा कि बसों में निर्धारित संख्या से ज्यादा यात्री नहीं बिठाया जाये ताकि छींक,खासंी बलगम आदि से यात्री सुरक्षित दूरी बना सकें।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

मोबाईल से नकल करते दो छात्र पकड़ाए…लापरवाह शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश…

Back to top button
close