छत्तीसगढ़स्लाइडर

मोबाईल से नकल करते दो छात्र पकड़ाए…लापरवाह शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश…

बलौदाबाजार। स्थानीय पंिडत चक्रपाणि हायर सेकेंडरी स्कूल में मोबाईल से नकल करते हुये दो छात्र पकड़ाये गये। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा बारहवीं का अंगे्रजी का आज सुबह पेपर था। डिप्टी कलेक्टर एवं उडऩदस्ता प्रभारी मिथलेश डोण्डे के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने आकस्मिक निरीक्षण में नकल के प्रकरण बनाये। परीक्षा केन्द्र के कमरा नम्बर 13 एवं गैलरी में एक छात्र के पास प्रतिबंधित सामग्री के रूप में मोबाईल जब्त किया गया।



उनके विरूद्ध नकल प्रकरण तैयार कर मोबाईल माध्यमिक शिक्षा मण्डल भेज दिया गया है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान बच्चों का ठीक से जांच नहीं करके प्रवीक्षकों ने लापरवाही बरती है। वीक्षक के तौर पर श्रीमती यमुना वर्मा प्राथमिक शिक्षक परसाभदेर, जगदीश प्रसाद वर्मा सहायक शिक्षक कसियारा एवं रामनाथ साहू सहायक शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी।


WP-GROUP

जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को उन तीनों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सहायक शिक्षक श्रीमती यमुना वर्मा एवं जगदीश प्रसाद वर्मा की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। नगरीय निकाय के सहायक शिक्षक रामनाथ साहू की वेतनवृद्धि रोकने के लिए सीएमओ का पत्र भेज दिया गया है।

यह भी देखें : 

60 लाख का चरस जब्त…नशा का कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज…बिहार का माल खप रहा है राजधानी में…

Back to top button
close