छत्तीसगढ़स्लाइडर

60 लाख का चरस जब्त…नशा का कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज…बिहार का माल खप रहा है राजधानी में…

रायपुर। नशा का करोबार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ राजधानी पुलिस ने मुहम छेड़ दी हैं। पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं। 17 मार्च को पुलिस ने आरोपी आकाश अग्रवाल और सोहेल खान के कब्जे से 4 किलोग्राम का चरस जब्त किया था।



जिसकी कीमत लगभग 20 लाख बताई गई हैं। वहीं इन आरोपियों से पूछताछ पर एक बड़ा खुलासा हुआ हैं। जिसमें बताया गया है कि सोहेल के आर्डर पर 8 किलो चरस बिहार से संतोष कुमार रायपुर लेकर आया था।


WP-GROUP

संतोष मुलत: बिहार का रहने वाला हैं। वहीं ेपुलिस ने संतोष और शाहरूख के कब्जे से 8 किलो चरस जब्त किया हैं। जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपए आंकी गई हंैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही हैं।

यह भी देखें : 

कोचिंग सेंटरों को लेकर सरकार का आदेश…बंद रहेंगे 31 मार्च या फिर…

Back to top button
close