
रायपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर को नौकरी ज्वाइन नहीं करने पर नोटिस जारी किया है। इसका उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। इसके बाद उसे विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही अब उसे बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है।
बताया गया कि रेखा नायर की सेवा पुस्तिका की भी विभागीय स्तर पर छानबीन की जा रही है। इसमें मिली त्रुटियों को चिन्हाकित करते हुए रिपोर्ट बनाई जा रही है। इसके तैयार होते ही राज्य सरकार को इसे भेजा जाएगा। साथ ही सेवा शर्तों का उल्लंघन करने उसे बर्खास्त करने की अनुशंसा की जाएगी।
बताया जाता है कि अवकाश अवधि के दौरान रेखा नायर द्वारा लिए जाने वाले शासकीय लाभ का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। बता दें कि नियमों को ताक पर रखकर रेखा नायर को तीन वर्ष का लंबा अवकाश स्वीकृत किया था।
इसकी जांच शुरू होते ही राज्य सरकार ने उसका अवकाश निरस्त कर तुरंत नौकरी ज्वाइन करने के निर्देश दिए थे। लेकिन ईओडब्ल्यू द्वारा लगाए गए आरोप के खिलाफ हाइकोर्ट चली गई थी। रेखा नायर के खिलाफ एकत्रित किए गए साक्ष्य की ईओडब्ल्यू के अधिकारी जांच करने में जुटे हुए है।
लोकनिर्माण विभाग की स्पेशल टीम ने रेखा रेखा नायर और उसके परिवार की अचल संपति का मूल्यांकन करना शुरू कर दिया है। उसके कचना स्थित घर के बाद केरला के कोललम के मकान और फार्म का सीमांकन किया जाएगा। इसके लिए रेखा नायर और उसके पिता को नोटिस जारी किया गया है।
उनकी उपस्थिति में मकान की तलाशी और मूल्यांकन किया जाएगा। बता दें कि महीनेभर पहले कोल्लम स्थित घर में एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी। लेकिन किसी के वहां नहीं मिलने पर मकान को सील कर नोटिस चस्पा किया गया था।
बता दें कि रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में उसके द्वारा कुल आय से फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने की जानकारी सामने आई है।
यह भी देखें :