वायरलसियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बस्तर में 2 सीटों पर भाजपा…कांग्रेस 9 सीटों में आगे…एक सीट पर CPI आगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज हो रहे मतगणना के आंकड़ों पर नजर डालें बस्तर में अब तक भाजपा सिर्फ दो सीटों पर आगे चल रही है। यहां कुल 12 सीटों के पूरे रुझान सामने आ चुके हैं। इन रुझानों में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही हैं वहीं एक सीट पर सीपीआई ने बढ़त बनाया हुआ है।

आपको बता दें कि बस्तर संभाग से दो मंत्रियों महेश गागड़ा और केदार कश्यप की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। भाजपा से राज्यसभा सदस्य विक्रम उसेंडी यहां से आगे चल रहे हैं। कोंडांगांव से लता उसेंडी और केदार कश्यप पीछे चल रहे हैं।

यह भी देखे : LIVE विधानसभा चुनाव RESULTS अजीत जोगी, सिंहदेव, ऋचा जोगी आगे

Back to top button
close