छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, मांगों के संबंध में पहल करने के आश्वासन पर लिया गया फैसला…!

रायपुर। प्रदेश के संजीवनी 108 और महतारी 102 एक्सप्रेस के कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल को स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, एवं स्वास्थ्य संचालक आर.प्रसन्ना से बातचीत के बाद यह फैसला संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया है।

इस संबंध में यह भी कहा जा रहा है कि मांगो के संबंध मेें पहल करने के आश्वासन के बाद आज आंदोलन स्थगित कर दिया गया। हालांकि हड़ताल स्थगित करने की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि विगत 41 दिनों से संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत थे, वहीं पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे।

यह भी देखे – बड़ी खबर : 2019 की जंग जीतने के लिए राहुल ने बनाई कोर कमिटी, घोषणा-पत्र समिति में ताम्रध्वज साहू को मिली जगह

Back to top button
close