रायपुर प्रेस क्लब के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गरिमापूर्ण शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दामु आम्बेडारे, महासचिव श्री प्रशांत दुबे, उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरीन, संयुक्त सचिवद्वय सुश्री अंकिता शर्मा और गौरव शर्मा ने सत्य और निष्ठा से दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ ली। प्रेस क्लब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आसिफ इकबाल ने अतिथियों की उपस्थिति में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने रायपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि देश में रायपुर प्रेस क्लब की विशेष पहचान है। यहां पत्रकारिता करने वालों ने समाज की आवाज को बुलंद किया है। पत्रकार समाज और जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम करता है। शासन की उपलब्धियों और खामियों को उजागर करता है। पत्रकार समाज को दिशा देने वाली बात करता है।
आपातकाल में पत्रकारों ने अपनी लेखनी की ताकत से लोकतंत्र की रक्षा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भ्रामक समाचारों से बचने की आवश्यकता है, समाज को भी आप से बहुत अपेक्षा है। लोकतंत्र में मीडिया शासन और समाज के मध्य एक सेतु के समान है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संगठन पत्रकारों के ज्ञान को और अधिक विस्तार देते हुए पत्रकारिता के महत्व को सवंर्धित करें। लोकतंत्र में समाचार पत्रों को लोकोपयोगी कैसे बनाया जाए, इस दिशा में संगठन द्वारा सार्थक, सकारात्मक पहल निरन्तर की जा रही है।
उन्होंने कहा कि रायपुर के पत्रकारों का सम्मान देशभर में है। नए पत्रकारों को भी वरिष्ठ पत्रकारों से मार्गदर्शन लेकर प्रेस की गरिमा और सम्मान बढाकर नई ऊचाईयों पर पहुंचाना है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारों की हर समस्या के समाधान के लिए वे सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे।
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम जो शपथ लेते हैं यदि उसको पूरा करते है तो इससे संस्था का मान, सम्मान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। पत्रकार अपनी लेखनी की प्रामाणिकता एवं विश्वसनीयता बनाए रखें, इससे पत्रकारों का सम्मान और बढ़ेगा।
समारोह में प्रेस कांसिल आॅफ इंडिया में छत्तीसगढ़ से प्रथम मनोनीत सदस्य श्री अनिल जैन, 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्री आशुतोष सिंह, कुश्ती कोच सुश्री लीना यादव का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। प्रेस क्लब निर्वाचन कार्य में सक्रिय योगदान देने वाले पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संपादक हरिभूमि डाॅ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रख कर देश एवं समाज के हित में कार्य करें। प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दामु अम्बेडारे ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हित एवं उनकी समस्या के निराकरण के लिए कार्य करेगा। पत्रकारों को मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करेेगा।
वरिष्ठ पत्रकार श्री आसिफ इकबाल ने स्वागत भाषण और आभार प्रदर्शन महासचिव श्री प्रशांत दुबे ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्री अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार शर्मा, महासचिव श्री सुकांत राजपूत सहित वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश नैयर, श्री कौशल किशोर मिश्र, श्री गोपाल वोरा, अध्यक्ष राज्य औद्योगिक विकास निगम श्री छगनलाल मूंदड़ा, महापौर नगर पालिका निगम रायपुर श्री प्रमोद दुबे, अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण श्री संजय श्रीवास्तव, श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार उपस्थित थे।
यह भी देखें : रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आप नेताओं की रिहाई की मांग, SDM को सौंपा गया ज्ञापन