क्राइमछत्तीसगढ़

महिलाओं-युुवतियों पर छींटाकशी करने वाले रोड छाप मजनुओं की आई शामत, 21 युवकों को पकडक़र थाने में लगवाई कनबुच्चियां

बिलासपुर। महिलाओं युवतियों पर छींटाकशी करने वाले रोड छाप रोमियो की शामत आई हुई है। महिलाओं के साथ होने वाले दुव्र्यवहार को रोकने और शोहदों पर कार्यवाही के लिए बनी रक्षा टीम लगातार शहर के अलग अलग हिस्सों में दबिश देकर मनचलों पर कार्यवाही कर रही है।

कल देर शाम रक्षा टीम ने शहर के डी सेक्टर तिफरा शनीचरी पचरीघाट गांधी चौक कोचिंग सेंटर और उदय चौक मे छींटाकशी करने वाले 21 युवकों को पकड़ कर महिला थाना लाया गया, और कनबुच्चीयां लगवाई गईं। इन 21 मनचलों को परिजनों के हवाले तब किया गया जबकि परिजनों ने और इन युवकों ने भी दुबारा ऐसी कोई हरकत ना करने का आश्वासन दिया।

यह भी देखें : Breaking News : आंदोलन में शामिल होने पहुंचे पुलिस परिजन गिरफ्तार, मचा हडक़ं

Back to top button
close