गोबर के ढेर से आ रही थी अजीब सी बदबू, जब सच्चाई सामने आया तो चौंक गए लोग

ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक आदिवासी महिला के ऊपर अपने नवजात बच्चे की हत्या कर उसे गाय के गोबर के ढेर में दफन कर देने का आरोप है। खबर के मुताबिक पुलिस इस मामले में महिला से पूछताछ कर रही है। धीपासाही गांव के हिंदू सिंह की पत्नी मसूरी सिंह के ऊपर आरोप है कि उसने अपने नवजात बेटे को गोबर के ढेर में दफना दिया है।
यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने गोबर की ढेर से अजीब तरह की बदबू के निकलने के बाद पुलिस में शिकायत की।
हालांकि महिला का कहना है बच्चा मृत पैदा हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि वो इस बच्चे के जन्म को छिपाना चाहती थी क्योंकि यह बच्चा उसके विवाहेतर संबंध से पैदा हुआ था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला ने पैदा होने के बाद नवजात को पहले मारा फिर इसे एक कंटेनर में बंद कर दिया। इसके बाद जब रात को सभी लोग सो रहे थे उसने बच्चे के शव को गोबर के ढेर में दफन कर दिया।
यह भी देखे : करोड़ों रुपए की गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, सेंट्रल एक्ससाइज की टीम ने की कार्रवाई