क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

करोड़ों रुपए की गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, सेंट्रल एक्ससाइज की टीम ने की कार्रवाई

रायपुर। सेंट्रल एक्साइज की टीम ने राजधानी रायपुर में रविवार दोपहर गांजा तस्करों को धरदबोचा है। इन आरोपियों के पास से करीब 9 करोड़ 81 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है। बताया जाता है कि करीब 6545 किलो गांजे को 170 बैग में भरकर एक ट्रक से मल्कानगिरी से पंजाब ले जाया जा रहा था जिसे सेंट्रल एक्साइज के रायपुर व नागपुर जोन के अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है।

हैरानी की बात यह है कि इस कार्रवाई की खबर पुलिस को तक नहीं पाई। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने एक ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा और चालक-परिचालक को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

यह भी देखे : बाइक में छिपाकर ले जा रहा था लाखों का गांजा , घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा

Back to top button
close