छत्तीसगढ़रायपुर

Chhath Puja 2022: चार दिवसीय छठ पर्व कल से, पहले दिन निभाएंगे नहाय-खाए परंपरा

Chhath Puja 2022 चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ 28 अक्टूबर को नहाय खाय परंपरा निभाने के साथ होगा। पहले दिन स्नान करके महिलाएं चार दिवसीय पर्व को शुद्धता के साथ मनाने का संकल्प लेंगी। दूसरे दिन 29 अक्टूबर की शाम को लोहंडा एवं खरना परंपरा निभाकर खीर रोटी का सेवन करके निर्जला व्रत रखेंगी।

तीसरे दिन 30 अक्टूबर को अस्त होते सूर्य और छठी माता को अर्घ्य देने नदी, तालाबों के किनारे पूजा करने जुटेंगी। रातभर भजन, लोकगीत गाते हुए जागरण करेंगी। चौथे और अंतिम दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद निर्जला व्रत का पारणा करेंगी।

महादेवघाट छठ महापर्व आयोजन समिति के संस्थापक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 28 से 31 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले छठ महापर्व का सबसे बड़ा आयोजन महादेव घाट पर किया जा रहा है। इस साल 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। व्रती महिलाओं को पूजा करने और सूर्य, छठी माता को अर्घ्य देने में परेशानी न हो, इसलिए खारुन नदी के किनारे एक किलोमीटर तक के क्षेत्र की सफाई की गई। समिति के सदस्य श्रमदान करने पहुंचे और अर्घ्य देने वाले तट के साथ ही सीढ़ियों को भी चकाचक किया। यहां दूर-दूर तक पूजन के लिए वेदियां बनाने का कार्य छठ पूजा से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री को सौंपा आमंत्रण
समिति के सदस्यों ने छठ पर्व में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके भिलाई स्थित निवास पर जाकर आमंत्रण सौंपा। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, समिति के सदस्य सुनील सिंह, कन्हैया सिंह, शिवशंकर सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
close