ट्रेंडिंगदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

पेट्रोल-डीजल हो जाएगा सस्ता? कच्चे तेल के भाव में आई गिरावट, जानें आज की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते कई दिनों से क्रूड ऑयल (Crude Oil) 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बीच अगर लगातार गिरावट आई तो राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है.

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में आज (शनिवार), 23 जुलाई को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर करीब दो महीने से पेट्रोल और डीजल दोनों की वाहन ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं.

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है. IOCL के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. महानगरों में मुंबई में अब भी पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है. हालांकि, हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये प्रत‍ि लीटर की राहत दी थी. जिससे वाहन ईंधन के भाव में मामूली राहत मिली थी.

बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Back to top button
close